कलेक्टर के कड़े निर्देश पर आबकारी विभाग ने की अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई
खण्डवा , संजय चौबे । आबकारी विभाग खण्डवा द्वारा कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशन में मंगलवार को खण्डवा शहर में स्थित विदेशी मदिरा दुकानों यथा बाम्बे बाजार, पंधाना रोड तथा पड़ावा का आबकारी दल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अवैध रूप से संचालित हो रहे अहातों को बंद कराया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिला आबकारी अधिकारी श्री व्ही.एस. सोलंकी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान सिहाड़ा रोड पर यादव ढाबा, दरबार ढाबा से अवैध रूप से मदिरा विक्रय किये जाने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को ओंकारेश्वर के जंगलों में बाघनगर नर्सरी एरिया, गणेश नगर बैक वॉटर, डकिया गुंजारी के जंगलों से अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा के कुल 10 प्रकरण कायम कर 8000 कि.ग्रा. महुआ लाहन, 140 लीटर हाथ भटटी मदिरा जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 421000 रूपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. तोमर, आर.पी. अहिरवार, जे.एस. ठाकुर एवं आबकारी उपनिरीक्षण श्री शेरसिंह मोरे, श्रीमती वंदना मोरी भी उपस्थित रहे