बुधवार, 13 नवंबर 2019

कलेक्टर ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली
बुरहानपुर 13 नवम्बर,  2019 - जिले में विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होनें निर्माण कार्य से जुडे़ सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने लोक निर्माण विभाग, पीआईओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में चल रहे निर्माण कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत ग्रामों में बनाये जा रहे मार्गो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मार्ग के निर्माण में गति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्कूल भवन, छात्रावास, सड़क, ब्रिज, आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य निर्माण कार्यो की गहनता से समीक्षा करते संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर चर्चा की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...