शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम लखनपुर में जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत

















  •  




























कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम लखनपुर में जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत
 

दतिया | 




 

 

 


 

   कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद आज प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दतिया जनपदीय अंचल के ग्राम लखनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। कलेक्टर आज सुबह एक बस में अधिकारियों के साथ ग्राम लखनपुर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ वनमंडला अधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस. जाटव, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  
    कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ पैदल ही गांव का भ्रमण किया। सबसे पहले आप गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से हिन्दी की पाठय पुस्तक पढ़वाई। बच्चों ने सही-सही वाचन किया। कलेक्टर ने माध्यमिक विद्यालय में भी पहुंचकर विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों से किताबें पढ़वाईं। तत्पश्चात रसोईघर में जाकर मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। वहां दो अलग-अलग रसोईधर में मध्यान्ह भोजन बन रहा था। उन्होंने रसोई कार्य से जुड़ी महिलाओं से पूछा कि बच्चों को कितनी रोटियां दी जाती हैं। उन्होंने रोटी अच्छी तरह सेकने के निर्देश दिए और कहा कि भोजन साफ-सफाई के साथ तैयार किया जाए।
 

   कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बालिका शौचालय का निरीक्षण किया और उसे साफ-सुथरा ना पाने पर नाराजगी जताते हुए शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराने के विद्यालय के शिक्षक को निर्देश दिए। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान उसकी पुताई ना पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए भवन की रंगाई-पुताई कराने और वहां महापुरूषों की तस्वीरें टांगने के पंचायत सचिव को निर्देश दिए। कलेक्टर आंगनवाड़ी केन्द्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों का वजन कराया। उन्होने बच्चों के अभिभावकों से पूछा कि बच्चों को रोजाना नाश्ता और भोजन मिलता है कि नहीं। उन्होंने मंगलवार और शुक्रवार को वितरित होने वाले दूध के बारे में भी पूछताछ की। कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों को समझाईश दी कि वे अपने बच्चों को अच्छा खिलाएं-पिलाएं और उनका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को बिस्कुट और टॉफियां बांटी।
    गांव के भ्रमण के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से योजनाओं के क्रियावन्यन की स्थिति जानी। उन्होने ग्रामवासियों से पूछा कि स्कूल में  शिक्षक आते हैं कि नहीं, उन्हें राशन मिलता है कि नहीं, गावं में पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आते हैं कि नहीं। पेयजल की व्यवस्था ठीक है या नहीं। ग्रामवासियों ने कलेक्टर को बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का ग्रामवासियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है और वह काम ठीक से नहीं कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने उसकी एक वेतन वृद्वि रोकने के उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए।
    चौपाल में गांव के बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि गांव में खेल मैदान नहीं है। कलेक्टर ने खेल मैदान हेतु एक हेक्टेयर जमीन आरक्षित करने के पटवारी को निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, राशन ना मिलने, गांव में नहर का पानी पहुंचाने, सड़क बनवाने जैसी कई समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने इन समस्याओं के निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जाएगा।
    इस मौके पर श्री सतेन्द्र खरे, श्री दामोदर सिंह यादव, गांव की सरपंच श्रीमती रचना पुरी  समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...