शनिवार, 23 नवंबर 2019

कलेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को किया सम्मानित

कलेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को किया सम्मानित


बुरहानपुर  - ग्राम सिरपुर में आयोजित ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविर में आज कृषि विभाग द्वारा बीज ग्राम योजना के तहत बीजों का वितरण पात्र हितग्राहियों को किया गया। उद्यानीकि विभाग द्वारा भी ग्रामीणजनों को बीज वितरण किया गया। जिसमें लोकी, गिलकी, गोबी, मिर्ची इत्यादि के बीज सम्मिलित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवारों को जिसमें सरला संतोष, संगीता विजय को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा निकिता दिनेश 85 प्रतिशत तथा कक्षा 10 वी की छात्रा मंजु चौहान 79 प्रतिशत, पूजा गोविंद 79 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा शिविर में 22 स्वयं सहायता समूहों को जिसमें 11 खकनार तथा 11 बुरहानपुर को 11-11 लाख रूपये के डमी चेक से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...