मंगलवार, 26 नवंबर 2019

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सैलाना बाजना क्षेत्र का दौरा किया

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सैलाना बाजना क्षेत्र का दौरा किया
बीपीएल परिवार सत्यापन कार्य में तैनात दलों की बैठक ली
रतलाम | 


 

 

 


 

   कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को जिले के सैलाना-बाजना क्षेत्र का दौरा किया। दोनों ही स्थानों पर उन्होंने शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। खासतौर पर बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान में तैनात किए गए दलों की बैठक लेते हुए प्रगति से अवगत हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि और वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावों को ऑनलाइन दर्ज करने की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। इस दौरान एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, तहसीलदार, जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे।
    बैठक में बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नियुक्त दलों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत रूप से मोबाइल एप फेम राशन मित्र डाउनलोड कर लिया जाए। परिवारों के सत्यापन के कार्य की गति बढ़ाई जाए। योजनाबद्ध तरीके से अभियान को क्रियान्वित किया जाए। परिवारों से संपर्क के लिए ऐसे समय को चुना जाए जब परिवार संपर्क के लिए उपलब्ध हो। बैठकों में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने एसडीएम श्रीमती ठाकुर को निर्देशित किया कि सत्यापन अभियान कि प्रतिदिन सघन मॉनिटरिंग करें। परिवार सत्यापन कार्य की डेली रिपोर्ट प्राप्त करें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी पोर्टल पर डाटा एंट्री करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

आपकी सरकार आपके द्वार कैंप की तैयारियों का निरीक्षण किया


    अपने बाजना दौरे के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बाजना में 27 नवंबर को आयोजित होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार केम्प की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...