कलिमा को लगे सफलता के पंख
बुरहानपुर - जिला बुराहानपुर के ग्राम मोहम्मदपुरा निवासी कलिमा जो अपने परिवार में सबसे बड़ी पुत्री है। कलिमा की शुरूआती आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उसके पिता मजदूरी का काम किया करते है। अपने परिवार की मदद् के लिए कलिमा ने कुछ कर गुजरने की ठानी।
लोगों के संपर्क में आने पर कलिमा ने स्वरोजगार के महत्व को जाना और व्यापार के कौशल और कला को समझने के लिए आरसेटी में सिलाई कार्य प्रशिक्षण करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसके फलस्वरूप कलिमा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर कलिमा ने अपने ही गांव मोहम्मदपुरा में सिलाई कार्य प्रारंभ किया उसके बाद उसने बैंक ऑफ इण्डिया से 1 लाख रूपये का ऋण लेकर साड़ियां तथा बच्चों के कपडे़ लाकर अपना व्यवसाय स्थापित कर लिया है। कलिमा इस व्यवसाय से लगभग 25 हजार से 28 हजार रूपये प्रतिमाह कमाने लेती है। सिलाई के व्यवसाय से कलिमा की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर रही है।