शनिवार, 23 नवंबर 2019

कमिश्नर कार्यालय की अनुपयोगी वाहन की खुली नीलामी 26 नवम्बर को

कमिश्नर कार्यालय की अनुपयोगी वाहन की खुली नीलामी 26 नवम्बर को
-
 


 

 

 


   


  मुरैना -आयुक्त चम्बल संभाग कार्यालय मुरैना की अनुपयोगी एम्बेस्डर कार क्रमांक एमपी 02 एव्ही 0007 मॉडल वर्ष 2007 के विक्रय की खुली नीलामी (घोष विक्रय) 26 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे कार्यालय आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना के प्रांगण में किया जायेगा।
    संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन का अवलोकन ए.बी.रोड़ स्थित आयुक्त चम्बल संभाग चम्बल भवन मुरैना में किया जा सकता है। एम्बेस्डर कार जहां है, जिस हालत में है। नीलामी कार्यवाही के पश्चात की जावेगी। घोषित विक्रय के साथ 15 हजार का बैंक ड्राफ्ट, बैंक चैक कार्यालय के नाजिर शाखा में जमा करना अनिवार्य होगा। घोषित विक्रय के साथ बैंक ड्राफ्ट या बैंक चैक की रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगी। प्रत्येक घोष विक्रय पर एम्बेस्डर कार क्रमांक अंकित करना अनिवार्य है। उच्चतम घोष विक्रय स्वीकार करने के पश्चात तुरन्त राशि कार्यालय के नाजिर शाखा में बैंक ड्राफ्ट या चैक जमा किये जाने पर वाहन प्रदाय करने की कार्यवाही की जायेगी। वाहन के घोष विक्रय संबंधी अन्य शर्ते अवलोकन के लिये आयुक्त कार्यालय के नाजिर शाखा में अथवा नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...