कन्या परिसर की बालिकाओ का सम्भाग स्तर पर चयन।
भगवानपुरा - ग्राम धुलकोट के कन्या परिसर की बालिकाओं ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में परचम लहराया है । जिसमे शीतल मंडलोई लांगजम्प सोनू बड़ोले गोला फेंक व रोशनी खरते ने 200मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है । चयनित बालिकाएं सम्भाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी । उपलब्धि पर कन्या परिसर के प्राचार्य एमडी वास्कले ,अधीक्षिका श्रीमती ममता जाधव ,मुजाल्दे सर, भागमल जाधव, व समस्त स्टाफ ने उज्वल भविष्य की कामना की। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।