करियावली ग्राम पंचायत के निसार, करियावली एवं सिकरी ग्राम के शासकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण |
सिकरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीनू पाठक को कार्य में लापरवाही बरतने पर पद से पृथक करने के कलेक्टर ने दिए आदेश |
भिण्ड |
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने आज लहार के करियावली ग्राम पंचायत के निसार, करियावली एवं सिकरी ग्राम के शासकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह सहित अन्य संवंधित अधिकारी उपास्थि थे। कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने सिकरी ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में विद्यालय बंद मिला। कलेक्टर के आने की खबर पाकर शिक्षक गणपत शाक्य विद्यालय आए, पूछने पर उन्होंने बताया की स्कूल की छुट्टी जल्दी कर निजी कार्य से चला गया था इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं उनकी आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित को दिए। विद्यालय में पदस्थ एक अन्य शिक्षक एलएस परिहार अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने उनकी सर्विस ब्रेक करने के आदेश भी मौके पर दिए। कलेक्टर ने निसार एवं करियावली के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ पक रहे मध्यान भोजन को भी चखकर उसकी गुणवत्ता देखी। कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने सिकरी के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी के संबंध में जानकारी ली संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछा की आंगनवाड़ी के लिए नया भवन होने पर भी आंगनवाड़ी निजी जगह क्यों चलाई जा रही है नए भवन में शिफ्ट क्यों नहीं की गयी। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शीनू पाठक को पद से पृथक करने के निर्देश संवंधित अधिकारी को दिए। साथ ही अनुपस्थित आंगनवाड़ी सहायिका विमला देवी पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए । इसके साथ ही कलेक्टर ने सिकरी के मध्यान भोजन समूह को हटाने के भी निर्देश संवंधित अधिकारी को दिए। |
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
करियावली ग्राम पंचायत के निसार, करियावली एवं सिकरी ग्राम के शासकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...