शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में प्रबंधक निलंबित

कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में प्रबंधक निलंबित


 


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर वृत्त के छोला जोन में पदस्थ प्रबंधक (वितरण) श्री कैलाश चौधरी को राजस्व वसूली, बिलिंग दक्षता में कमी और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री चौधरी का निलंबन अवधि में मुख्यालय शहर संभाग (उत्तर) रखा गया है।


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया है कि राजस्व वसूली, बिलिंग दक्षता, बिलिंग संग्रहण दक्षता, सीआरपीयू (प्रति यूनिट नकद राजस्व वसूली) में वृद्धि की जाए। इसके साथ ही, बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और सकल तकनीकी वाणिज्यिक हानियों (एटीएण्डसी) में कमी लाएं। कंपनी ने कहा है कि कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...