शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

काउंसलिंग के माध्यम से होगी बीएसी एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति

काउंसलिंग के माध्यम से होगी बीएसी एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति
-
मण्डला | 


 

 

 


          सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए ऐसे उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षकों का चयन किया जाएगा जिनकी उम्र 1 जुलाई 2019 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नहीं हो। संबंधित के विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि नहीं होनी चाहिए। ये पद शासन के प्रचलित नियमों के अनुसार प्रतिनियुक्ति से भरे जाऐंगे। जिले में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी के कारण समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इन विषयों के शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों को अपने मूल अभिलेखों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र मंडला से प्राप्त की जा सकती है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...