सोमवार, 25 नवंबर 2019

केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना.... कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार व पूर्व विधायक दोगने की मौजूदगी मे दिया धरना

केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना....
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार व पूर्व विधायक दोगने की मौजूदगी मे दिया धरना
हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने कहा कि  बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, ध्वस्त हो गई है  बैंकिंग व्यवस्था और कृषि संकट जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस को आम लोगों के बीच जाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया  कि वर्तमान केंद्र सरकार इन मुद्दों का समाधान निकालने में विफल रही है।पूर्व विधायक आर.के.दोगने ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही उन्होंने कहा कि आम नागरिक मंदी की मार से परेशान हैं वहीं किसानों की हालत गंभीर है । धरना प्रदर्शन में सेवादल महिला ईकाई अध्यक्ष सुष्मिता राजपूत ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी विचार व्यक्त कर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है ।स्थानीय नारायण टाकीज चौराहे पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। 
नारायण गौर ने बताया कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पार्टी ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था। नये  कार्यक्रम के अनुसार  जिलों में धरना-प्रदर्शन किया गया।  जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...