केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की कांगेस सरकार के साथ भेदभाव के विरोध में खिरकिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना एवं ज्ञापन
खिरकिया - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ भेदभाव एवं सौतेला व्यवहार किये जाने के विरोध में खिरकिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना दे एक ज्ञापन स्थानीय नायाब तहसीलदार कुलदीप चौरसिया को धरना स्थल पर ही सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से समूचे मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से पीड़ित 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टर जमीन में फसलों को जो क्षति पहुंची व लगभग एक लाख 20 हजार घर छतिग्रस्त हुए 11000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का नुकसान हुआ एवं 19735 स्कूल बिल्डिंग 218 छात्रावासों 230 स्वास्थ्य केंद्र 17106 आंगनबाड़ियों को भीषण प्राकृतिक आपदा के साथ क्षति पहुंची जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री को स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर 6621. 28 करोड रुपए की मांग की थी लंबे समय तक इस मांग को अनदेखा कर हाल ही में मात्र 1000 करोड रुपए की राशि जारी की गई जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इतना ही नहीं किसानों के लिए इतनी विपरीत परिस्थिति में खरीफ 2019 की प्रधानमंत्री फसल बीमा का केंद्र का हिस्सा भी रोक दिया गया जबकि राज्य का अंश 509.60 करोड रुपए राज्य सरकार ने पहले ही भेज दिया था अपने पत्र में केंद्र की पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार ने रवि सीजन 2017 -18 का राज्य अंश 165 करोड रुपए खरीफ 2018 का 1772 करोड रुपए तथा रवि सीजन 2018 19 का 424 करोड रुपए अर्थात कुल 2301 करोड रुपए का राज्य अंश आज दिनांक तक नहीं भेजा गया इसलिए पहले पुरानी राशि का भुगतान कीजिए तभी वर्तमान फसल बीमा का केंद्रअंश भेजा जाएगा ! ऐसे दोहरे मापदंड रखने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के विरोध मैं स्थानीय गांधी चौक पर धरना दिया गया एवं धरने के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी को मंच के माध्यम से आम जनता के बीच में रखा मंच से संबोधित करने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी जी के द्वारा किसानों के साथ हो रहे अन्याय और दोहरे मापदंड पर अपनी बात रखी वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आकाश चंद्रवंशी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की कथनी और करनी को प्रामाणिक आंकड़ों के साथ बताया गया वही पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुर्गा दास पाटिल के द्वारा किसान विरोधी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नीतियों को उजागर कर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए फैसलों को बताया गया पूर्व ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश पाराशर के द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार एवं मध्य प्रदेश की जन हितेषी कांग्रेस सरकार के बारे में बताया गया युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के द्वारा केंद्र की गलत नीतियों व किसानों के साथ हो रहे छलावे को बताया वही ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरू राजपूत के द्वारा भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया गया एवं जिला कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत के द्वारा भी देश में बढ़ती बेरोज़गारी एवं आर्थिक बदहाली पर अपने विचार रखें मंच से कमलेश राजपूत शैलेंद्र राय बिजेश मुकाती इत्यादि साथियों ने भी भारतीय जनता पार्टी की दोहरे मापदंड अपनाने वाली नीतियों को उजागर किया ज्ञापन में प्रमुख रूप से उपस्थित थे संजय मिश्रा सावन शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद मंगल मांझी पूर्व विधायक प्रतिनिधि गणेश जोशी चारवा सरपंच बद्रीप्रसाद कुचबंदिया पूर्व मंडी सदस्य चंपालाल पार्षद मुस्तकीम कुरेशी जगदीश धार्मिक कपिल साकले राजेश मालू अनिल मालाकर शैलेंद्र पटेल लोकेश जायसवाल देवेंद्र राजपूत आनंद मांझी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुरूप बायवर युवा छात्र नेता भूपेंद्र राजपूत रमेश जाट,पूर्व विधायक प्रतिनिधि बंटी वर्मा युवा नेता संदीप सारन योगेश सारन इकबाल खान अफसर खान करीम मोहम्मद रामचंद्र सोनेर पड़वा संतोष बघेल बारंगी आयुष जायसवाल हार्दिक जायसवाल संजय राव चारवा तुकाराम खरे चारवा विष्णु प्रसाद बमनगांव राहुल चौहान,अरुण निकुम, नीरज पटेल, श्रीकिसन गौर,महेश रघुवंशी लालू राजपूत,रामबक्स,महेंद्र सोलंकी,रामचन्द्र सोनेर,दिलीप ठाकुर,गोलू चौहान,तुलाराम खरे,गणेश सेन,आदि मौजूद रहे ।
खिरकिया से नीरज भदौरिया की रिपोर्ट