बुधवार, 27 नवंबर 2019

केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
 
रीवा | 


 

 

 


   

    राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौलिक कर्तव्य विषय पर व्यापक जानकारी बंदीजनों को दी गई। अपर जिला न्यायाधीश श्री उपेन्द्र देशवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संविधान का पालन करना चाहिए और संविधान के आदर्शों राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान का सम्मान करें एवं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम हमेशा सम्मान से लें। उनके आदर्शो पर चलें।
        अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री मुकेश यादव ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में हमें संविधान के आदर्शों एवं इसके उद्देश्यों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है। हमारा संविधान देश की जनता को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय दिलवाने के लिये एवं लोगों को धर्म, उपासना, विश्वास, विचारों की आजादी एवं राष्ट्र में एकता, अखंडता में समानता, बंधुता के लिए प्रतिबद्ध है।
    न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री श्वेता परते ने कहा कि हमें समाज में बंधुता एवं समरसता का माहौल कायम रखना है। महिलाओं के खिलाफ सभी कुरीतियों एवं विचारों का त्याग करना है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा यह मौलिक कर्तव्य है कि हम हिंसा से दूर रहें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचायें।
    डॉ. विवेक द्विवेदी ने कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक की गरिमा का वचन भी है। लिहाजा जेल के बंदीजनों को जेल में गरिमामय जीवन का अधिकार है और उनका यह कर्तव्य भी है कि वे दूसरों की गरिमा का आदर करें क्योंकि अधिकार व कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जेल अधीक्षक श्री ए.के. सिंह ने किया। संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के. सारस ने किया। इस अवसर पर जेल के पदाधिकारी श्री जयंत शिल्पकार, नागेन्द्र शुक्ला, पैरालीगल वालेंटियर्स भीम सिंह उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...