बुधवार, 20 नवंबर 2019

खाद-बीज सघन जाँच अभियान में उर्वरक स्कंद होगा राजसात  

खाद-बीज सघन जाँच अभियान में उर्वरक स्कंद होगा राजसात


 


 

 भोपाल -  किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर प्रदेश में जारी सघन जाँच अभियान के दौरान भोपाल की मेसर्स एग्रोल्यूसन से जब्त अनाधिकृत उर्वरकों के स्कंद को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-6 में राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षक श्री पी.के. शर्मा ने बताया कि मेसर्स एग्रोल्यूसन को बिना अनुज्ञप्ति के बायोफर्टिलाइजर एवं माइक्रोन्युट्रेन्ट का निर्माण करते पाया गया। यह कार्यवाही उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन है।


ज्ञातव्य है कि प्रदेश में खाद-बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये सघन जाँच अभियान 30 नवम्बर तक जारी है। उर्वरक राजसात करने की कार्यवाही अभियान के अंतर्गत की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...