शनिवार, 30 नवंबर 2019

खण्डवा ब्लाक में 15 प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों को मिली मंजूरी

खण्डवा ब्लाक में 15 प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों को मिली मंजूरी  


खंडवा, संजय चौबे । जनपद पंचायत खण्डवा में शनिवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 अंतर्गत चिन्हित् किए गए 15 मार्गो की सूची का अनुमोदन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र घनघोरिया द्वारा सदन को बताया गया कि शासन आदेशानुसार एम-राशन मित्र पोर्टल के माध्यम से पात्रता पर्चियों का सत्यापन कार्य प्रत्येक ग्राम में कराया जा रहा है। साथ ही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं में लक्ष्य एवं पूर्ति की जानकारी से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष चंद्रकला कैलाशहरि पटेल, सदस्य प्रीति संजीव सातले, राजू नागनपुरे, आशाराम, कुंवरसिंह, रमेश बाबू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए। कलेक्टर जिला खण्डवा तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जनपद पंचायत एवं परिसर स्थिति कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जनपद अध्यक्ष चंद्रकला कैलाश हरिपटेल द्वारा कलेक्टर का स्वागत किया गया एवं बैठक में भाग लेने हेतु उपस्थित हुए जनपद प्रतिनिधिगणों के साथ संयुक्त रूप से एक फोटों ली गयी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...