शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

खण्डवा जिले के  19 में से 9 मंडल अध्यक्षों की किस्मत लिफाफे में बंद !

खण्डवा जिले के  19 में से 9 मंडल अध्यक्षों की किस्मत लिफाफे में बंद !



खंडवा, संजय चौबे । पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन के चुनाव चल रहे हैं। 15 व 16 नवंबर को प्रदेश भर में मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिला मुख्यालय खंडवा में भी दो मंडल अध्यक्षों के चयन के लिए बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई और पार्टी द्वारा अधिकृत चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारियों ने पहुंचकर रायशुमारी कर अध्यक्षों के नाम पैनल तैयार करते हुए जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी को बंद लिफाफे में सौंपा। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि लोकतंत्र के नियम अतंर्गत भाजपा संगठन में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाता है और यह प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। विगत बूथ स्तर अध्यक्षों के चुनाव के पश्चात मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। खंडवा जिले चारों विधानसभा में चुनाव की यह प्रक्रिया हो चुकी है। वर्षो से जिले में 11 मंडल थे लेकिन नवीन प्रक्रिया के अनुसार खंडवा जिले में अब मंडलों की संख्या 19 कर दी गई है। शुक्रवार को खंडवा नगर में चुनाव पर्यवेक्षक संतोष सोनी, चुनाव अधिकारी राजपालसिंह तोमर, सहप्रभारी श्याम गंगराड़े ने दादाजी परिसर आनंद में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के चुनाव की बैठक में भाग लेकर बूथ स्तर के अध्यक्षों से रायशुमारी कर मंडल अध्यक्ष के नाम का पैनल तैयार किया। वहीं दोपहर में गणेश गौशाला में स्व. अटलबिहारी वाजपेयी मंडल की बैठक आयोजित हुई और बूथ स्तर के अध्यक्षों से बंद कमरों में रायशुमारी कर अध्यक्ष के नाम का पैनल तैयार किया गया। चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने दोनों मंडलों के तैयार किए पैनल का बंद लिफाफा जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक संजर को सौंपा। रायशुमारी के पूर्व खंडवा नगर के चुनाव पर्यवेक्षक संतोष सोनी कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े दल के कार्यकर्ता हैं, इस पर हमें गर्व होना चाहिए। हमारा कार्यकर्ता पद की दौड़ में शामिल न होकर पार्टी के कार्य में विश्वास रखता है और पार्टी संगठन जो भी दायित्व देता है उसे हम पूर्ण करते हैं। 
आज कार्यकर्ता एवं जनमानस का देश के प्रति प्रेम और राजनिति के प्रति जाग्रति का परिणाम है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है जिन्होंने पूरी ताकत से बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिये है। इस निर्णय के पीछे की वास्तविक ताकत भाजपा के कार्यकर्ता तथा देश के मतदाता है। चुनाव अधिकारी राजपालसिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है की भाजपा संगठन की जबाबदारी अब युवाओं को दी जायेगी। इसके परिणाम स्वरूप 35 से 40 वर्ष के कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है। उसी के अनुरूप अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया हम संपन्न कराएंगेे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शुक्रवार को 19 में से 9 मंडलों के चुनाव संपन्न हुए। शनिवार को शाम तक 10 मंडलों के चुनाव संपन्न होकर इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी आलोक संजर मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा करेंगे। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोरगांव, पंधाना में पर्यवेक्षक छगनलाल जैन, चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर, सहप्रभारी कैलाश राठौर द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई वहीं चिचगोहन मंडल के लिए पर्यवेक्षक सुरेन्द्र टुटेजा, चुनाव अधिकारी नंदन करोड़ी व सखाराम यादव द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। मांधाता विधानसभा के अंतर्गत आने वाले किल्लौद मंडल के लिए पर्यवेक्षक गुलाबचंद सोनी, चुनाव अधिकारी सुभाष कोठारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। हरसूद विधानसभा के हरसूद नगर में पर्यवेक्षक पुरूषोत्तम शर्मा, चुनाव अधिकारी अमर यादव, रोशनी मंडल में पर्यवेक्षक नानूराम मांडले, चुनाव अधिकारी पन्ना गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराकर अध्यक्षों के नामों का पैनल बनाकर बंद लिफाफा जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी को सौंपा। खंडवा में दोनों मंडलों के संपन्न चुनाव में जिला निर्वाचन चुनाव अधिकारी आलोक संजर, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, विधायक देवेन्द्र वर्मा, राजेश डोंगरे, दिनेश पालीवाल, सुनील जैन, अरूणसिंह मुन्ना के साथ ही पर्यवेक्षक संतोष सोनी, चुनाव अधिकारी राजपाल तोमर, सहप्रभारी श्याम गंगराड़े सहित पार्टी के वरिष्ठजन व बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...