शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

खण्डवा जिले में अवैध आहतों व अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मुहिम टॉय -  टॉय फिस 

खण्डवा जिले में अवैध आहतों व अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मुहिम टॉय -  टॉय फिस 


खण्डवा , संजय चौबे । जिले में बेखौफ संचालित शराब के  अवैध  अहातों को वैध करने और लाइसेंसी शराब दुकानों के आसपास अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने का  अभियान  टॉय -  टॉय  फिस हो गया है । इस मामले में आबकारी आयुक्त के स्पष्ट और सख्त निर्देशो को आबकारी अमला दरकिनार कर रहा है । सूबे के आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को एक पत्र जारी कर अवैध शराब आहतों को वैध करने और लाइसेंसी दुकानों के आसपास अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सतत अभियान चलाने के निर्देश दिये थे । इस तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के जंगल मे अवैध शराब फैक्टरी पर दबिश देकर कार्रवाई की थी । इसके साथ कुछ ढाबों पर भी अवैध शराब पकड़कर प्रकरण पंजीबद्ध किए थे मगर इसके बाद इस मुहिम ने दम तोड़ दिया । समूचे जिले में अवैध शराब का कारोबार एक फिर रफ्तार पकड़ रहा है । जिले में आरक्षक , प्रधान आरक्षक , आबकारी उप निरीक्षक , सहायक आबकारी अधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के रूप में भारी भरकम अमला पदस्थ है । सबके पास क्षेत्र विशेष की जवाबदारी है । वाबजूद इसके न तो अवैध आहते वैध हुए और न ही अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी गई । उधर शराब ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे आपसी प्रति स्पर्धा छोड़ कर सिंडिकेट बना रहे हैं ताकि शराब के दाम बड़ा सके । जिले में लायसेंस लेकर वैध कारोबार करने वालो में इस बात को लेकर भारी रोष है कि आला अफसरों के निर्देशों को  जिला का आबकारी अमला दरकिनार कर रहा है और अवैध कारोबारियों को अप्रत्यक्ष  रूप से बढ़ावा दे रहा है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...