बुधवार, 20 नवंबर 2019

खण्डवा  में हर्षोल्लास से मनाई कालभैरव अष्टमी,निकली शोभायात्रा ,तोपो से दी सलामी 

खण्डवा  में हर्षोल्लास से मनाई कालभैरव अष्टमी,निकली शोभायात्रा ,तोपो से दी सलामी


खंडवा, संजय चौबे ।  शहर के मंदिरों में बुधवार को भैरव अष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वार्थ सिद्धि एवं आनंद योग में इस बार भैरव अष्टमी का पर्व भक्तों के लिए विशेष फलदायी रहा। इंदौर रोड़ स्थित महाकाल भैरव मंदिर पुजारी ठा.नरेन्द्रसिंह पंवार(नानू बाबा)ने बताया कि काल भैरव भगवान शिव का 5वां रुद्र माने जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन ही काल भैरव का अवतरण हुआ था। भगवान काल भैरव का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था, इसलिए इनकी पूजा भी मध्यरात्रि में ही करने की अधिक मान्यता है। काल भैरव भगवान का रौद्र व प्रचंड रूप है। भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर  मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  ठा. नरेन्द्रसिंह (नानू बाबा), ठा. इंदलसिंह पंवार, मान्धाता विधायक नारायण पटेल, खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा, ,महापौर सुभाष कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, पंधाना विधायक राम दांगोरे,निगम अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा,पुरूषोत्तम शर्मा,भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीतसिंघ नारंग, श्याम यादव, विकास व्यास, विनोद यादव, मिंडी सेठ, सचिन शर्मा, योगेश मेहता, सुरेंद्रसिंह पंवार, कांग्रेस प्रवक्ता आशीष मिश्रा,  वीरेंद्रसिंह, महेंद्र पाटीदार, सुमित काले, प्रशांत राठौर,  दीपक सेन, अमित राठौर, प्रदीप राठौर आदि मौजूद थे।
भव्य शोभायात्रा निकली 
इंदौर रोड़ स्थित कालभैरव मंदिर पर प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्री महाकाल भैरव अष्टमीं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर पुजारी ठा. नरेन्द्रसिंह पंवार (नानू बाबा) ने बताया कि रात्रि 12 बजे से ही भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ केक काटकर भैरव बाबा का जन्मदिन मनाया। वहीं प्रात: हवन-यज्ञ भी किया गया। इसके साथ ही भक्तों द्वारा सुबह 9 बजे सन्मत्ति नगर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें उज्जैन से आए कलाकारों नें 108 तोपो से सलामी दी। शोंभायात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासियों सहित शहरवासी मौजूद थी। 
भंडारे में श्रध्दालुओं ने प्रसादी ग्रहण की 
वहीं दोपहर 12 बजे से आयोजित विशाल भंडारे का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। स्थानीय रहवासियों सहित शहर के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर महाकाल भैरव के  जयघोष लगाएं। देर रात तक मंदिर में दर्शन हेतु श्रध्दालुओं का तांता लगा रहा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...