शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

खिलाड़ियों को 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बोनस अंक देने हेतु प्राचार्यों से चाही गई जानकारी

 
-
अनुपपुर | 


 

 

 


    जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि समस्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं जो कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में नियमित रूप से सत्र 2019-20 में अध्ययनरत रहकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं तथा वर्तमान सत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, उन छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया जाना है। ये अंक छात्र-छात्रा की अंकसूची में पृथक से प्रदर्शित किए जाएंगे। किसी विषय के साथ अथवा महायोग में नहीं जोड़े जाएंगे। आपने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों से इन छात्रों की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...