शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

खुशियों की दास्ताँ वन स्टॉप सेंटर की मदद् से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियां

खुशियों की दास्ताँ
वन स्टॉप सेंटर की मदद् से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियां
बुरहानपुर 15 नवम्बर,  2019 - प्रशासक वन स्टॉप सेंटर (सखी) जिला बुरहानपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार परिवर्तित नाम विमलाबाई उम्र 45 वर्ष निवासी बुरहानपुर एक विधवा महिला है जिन्हें उनके पति की मृत्यु के पश्चात जेठ देवर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 2001 में पति की खेती बाड़ी बेचने से जो राशि 14 लाख रूपये प्राप्त हुई थी। यह राशि आवेदिका एवं जेठ के संयुक्त बैंक खाते में रखी गई थी। जेट के द्वारा उक्त राशि का आवेदिका से कोरे चेक पर हस्ताक्षर करवाकर राशि निकाली जाती थी। आवेदिका द्वारा राशि के संबंध में पूछने पर उसे सही जानकारी नहीं दी जाती थी और उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता था। कार्यालय वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रेखा भोंडवे एवं काउन्सलर मृदुला कोठारी द्वारा तीन दिन काउन्सलिंग की गई। आवेदिका के जेठ एवं देवर को बुलाया गया उन्हें कडे़ शब्दों में आवेदिका की राशि लौटाने के लिए कहा गया। नहीं देने पर जेल जाने के लिये तैयार रहे कहा गया एवं हिसाब खर्च की रसीदे वन स्टॉप सेंटर पर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। तब जेठ एवं देवर द्वारा हिसाब दिया गया एवं आवेदिका के 6 लाख रूपये की राशि वापस लौटाई गई। राशि मिलने से आवेदिका ने वन स्टॉप सेंटर का आभार माना और अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस राशि का उपयोग अपनी बेटी के विवाह में करूंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...