बुधवार, 27 नवंबर 2019

किसानों की शिकायत के बाद खुदिया सहकारी समिति को तहसीलदार ने किया सील। यूरिया वितरण में कर रहे थे मनमानी, कालाबाज़ारी की आशंका...

किसानों की शिकायत के बाद खुदिया सहकारी समिति को तहसीलदार ने किया सील। यूरिया वितरण में कर रहे थे मनमानी, कालाबाज़ारी की आशंका...


सिराली/ कांग्रेस के युवा नेता एनएसयूआई के तहसील अध्यक्ष सचिन बरेठा के नेतृत्व में ग्राम खुदिया, पिपल्या, सोनपुरा और नानी मकडाई के सैकड़ो किसानों ने तहसील कार्यालय सिराली पर एकत्रित हो कर तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे से यूरिया वितरण में खुदिया सहकारी समिति की मनमानी की शिकायत करते हुए यूरिया की कालाबाज़ारी की आशंका व्यक्त की, इस पर सचिन बरेठा ने तहसीलदार से मौके पर पहुँचकर जांच करने का निवेदन किया।
तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बरेठा के निवेदन पर खुदिया पहुच कर जांच की और सहकारी समिति खुदिया पर कार्यवाही करते हुए समिति को सील कर दिया।
सचिन बरेठा ने बताया कि, 26 नवम्बर को खुदिया समिति में 560 बोरी यूरिया पहुँचा, जिसमे से लगभग 200 बोरी यूरिया का वितरण किया गया शेष यूरिया आज वितरण हेतु कहा गया था, जिसमे क्षेत्र के किसान सुबह 10 बजे से यूरिया लेने हेतु इंतजार कर रहे थे और समिति के जिम्मेदार वल्लभ गौर अपना मोबाइल बन्द करके मौके से गायब थे। इस पर बरेठा व्दारा समिति  यूरिया के वितरण में मनमानी एवं कालाबाज़ारी की आशंका हुई, जिसकी शिकायत उन्होंने साथी किसान बंधुओ के साथ तहसील कार्यालय सिराली पहुचकर  तहसीलदार सिराली से की एवं जिसपर तहसीलदार चौकसे द्वारा  तत्काल संज्ञान लेते हुए खुदिया सहकारी समिति के भवन पर पहुचकर जांच के बाद पंचनामा बनाकर समिति को सील करने की कार्यवाही की गई।
सचिन बरेठा ने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार द्वारा क्षेत्र की आपूर्ति हेतु पर्याप्त यूरिया जिले में उपलब्ध कराया जा रहा है, किन्तु 15 वर्षो से भ्रष्टाचार की मलाई खा रहे भाजपा नेता जो कि, सहकारी समितियों के जिम्मेदार है अवैध पैसा कमाने एवं कालाबाज़ारी करने के लिए किसानों को यूरिया वितरण नही कर रहे है, इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए हमने प्रशासन से आग्रह किया है।
इस दौरान नारायण, रामस्वरूप, रविन्द्र खुदिया, संजय राठौर, भगीरथ, अनिल, कैलाश, संजय मालवीय पिपल्या, सुंदरलाल, जगदीश, भोजराज, रामौतार, कमलेश, पतिराम, बुद्धूराम, श्यामलाल, दीपक, बिरजा झपनादेह, पूनम, ओमप्रकाश, मुकेश सहित खुदिया पिपल्या, गोमगांव, लल्याचापड, जूनापानी, सोनपुरा और नानी मकडाई के सैकड़ो किसान उपस्थित हुए ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...