मंगलवार, 19 नवंबर 2019

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करायें व सड़कों की स्थिति सुधारें : मंत्री सिलावट 

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करायें व सड़कों की स्थिति सुधारें : मंत्री सिलावट 



खण्डवा , संजय चौबे ।  प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूर्ण करने तथा किसानों को खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त को खण्डवा शहर में पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधार के लिए निर्देश भी दिए। बैठक में विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग, श्री कुंदन मालवीय, श्री अशोक पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता को निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निरीक्षण दल गठित करें। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि सहकारिता निरीक्षकों के माध्यम से सोसायटियों में खाद बीज भण्डारण व किसानों को वितरण की विस्तृत जांच कराई जाये। उपसंचालक कृषि ने बताया कि डिफाल्टर किसानों को भी सोसायटियों के माध्यम से नगद भुगतान पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनके बोए गए रकबे के आधार पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले में 108 एम्बूलेंस की व्यवस्था सुधारने तथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व साईन फ्लू जैसे रोगों से निपटने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व पीआईयू के कार्यपालन यंत्रियों को निर्माण कार्य में गति लाने व गुणवत्ता सुधार के निर्देश भी दिए। 
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री सड़क योजना व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को अपने अपने क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर इच्छापुर मार्ग तथा खण्डवा मूंदी मार्ग की रिपेयरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अगले दौरे में सड़कों की गुणवत्ता का वे स्वयं निरीक्षण करेंगे। नगर निगम आयुक्त ने बैठक में बताया कि शहर में 27 वाहनों से घर घर से कचरा एकत्र किया जा रहा है, इस कचरे से खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी ने बैठक में बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घण्टे तथा किसानों को सिंचाई के लिए 10 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जले हुए ट्रांसफार्मर अधिकतम 3 दिवस में सुधरवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के सभी रिक्त पद अतिथि शिक्षकों के माध्यम से व नई नियुक्ति के माध्यम से भर लिए जाये। उन्होंने स्कूलों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में उन्होंने ओंकारेश्वर विकास योजना के तहत संचालित कार्यो की भी समीक्षा की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...