शनिवार, 23 नवंबर 2019

कोई भी बच्चा टीकारण से वंचित न रहे—कलेक्टर मिशन इंद्रधनुष की टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

कोई भी बच्चा टीकारण से वंचित न रहे—कलेक्टर
मिशन इंद्रधनुष की टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
 


 

 

 


   


   

  जबलपुर-  जिले के दो वर्ष तक की आयु के बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए चार चरणों में चलाये जाने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज शनिवार को कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई।
    कलेक्टर श्री यादव ने मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रति आम नागरिकों को जागरूक बनाने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।  उन्होंने कहा कि नागरिकों को मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 की महत्ता बताई जाये और उन्हें बच्चों के टीकाकरण में होने वाले फायदों की जानकारी दी जानी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि अभियान के क्रियान्वयन की रूपरेखा इस तरह बनाई जाये कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।  उन्होंने घनी बस्तियों पर ज्यादा ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।
    श्री यादव ने मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों, विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मगुरूओं, मीडिया का सहयोग लेने के निर्देश दिये तथा इनकी अलग-अलग कार्यशालायें आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान के तहत दो वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में लगाये जाने वाले शिविरों का भी प्रचार-प्रसार करने की जरूरत बताई।  श्री यादव ने राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम को जोड़ने के निर्देश भी दिये।
    बैठक में बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का प्रथम चरण 2 से 12 दिसंबर तक प्रारंभ होगा। जबकि 6 से 16 जनवरी तक दूसरा, 3 फरवरी से 13 फरवरी तक तीसरा और 2 मार्च से 12 मार्च तक चौथा चरण आयोजित किया जायेगा।  अभियान के तहत प्रत्येक चरण में नियमित टीकारण से छूट गये बच्चों का टीकारण किया जायेगा।  यह टीकाकरण आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क किया जायेगा।  संचालन के लिए जबलपुर जिले के सभी हाई रिस्क एरिया एवं 60 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में यह अभियान चलाया जायेगा जहां पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 90 फीसदी से कम है।  बैठक में अभियान की तैयारियों के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा भी मौजूद थे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...