बुधवार, 20 नवंबर 2019

कॉम्पिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने मंत्रालय में मुख्य सचिव एस.आर मोहंती से की भेंट 

कॉम्पिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने मंत्रालय में मुख्य सचिव एस.आर मोहंती से की भेंट


भोपाल- कॉनफेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्री, सर्विस एंड ट्रेड (कॉम्पिस्ट) के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने आज मंत्रालय में मुख्य सचिव म.प्र.सरकार श्री एस.आर मोहंती से भेटं करी, जिसमें कॉम्पिस्ट की पिछली बैठक में आये मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने व्यापार एवं उद्योग की तरक्की के संबंध में जो बात कही थी उस विषय पर चर्चा की । बैठक में मुख्य सचिव श्री मोहंती ने भी कमेटी गठित करने के संबध में महत्तवपूर्ण सुझाव दियें। इस बैठक में म.प्र. में व्यापार एंव उधोग के विकास हेतु निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही दो कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिसका स्वरूप बैठक में तय किया गया।
बैठक में सचिव श्री संजय बुलचंदानी, मुख्य सलाहकार श्री प्रताप शर्मा तथा जी.एम सुश्री मान्या वत्स मौजूद थी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...