मंगलवार, 19 नवंबर 2019

कृषि विभाग की सघन जाँच में आज 350 से अधिक निरीक्षण 30 नवम्बर तक निरंतर चलेगा अभियान 

कृषि विभाग की सघन जाँच में आज 350 से अधिक निरीक्षण


30 नवम्बर तक निरंतर चलेगा अभियान 


 

  भोपाल- किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर अमानक बीज, उर्वरक, पौध-संरक्षण दवाओं के विक्रय, अवैध परिवहन, भण्डारण तथा अन्य अनियमितताओं पर ठोस तथा त्वरित कार्यवाही के लिये 15 से 30 नवम्बर तक विशेष सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।


मंगलवार को प्रदेश में 257 उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 190 नमूने लिये गये तथा 20 प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गई। दस उर्वरक निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर 11 नमूने लिये गये तथा एक प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी। साथ ही 99 पौध-संरक्षण दवा विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 28 नमूने लिये गये। पन्द्रह प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय है कि 15 से 19 नवम्बर तक 1120 बीज विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 1129 बीज के नमूने लिये गये और 51 प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...