शनिवार, 30 नवंबर 2019

कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा कोस्ते में लगाया गया पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर 350 पशुओं का किया गया उपचार

















  •  




























कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा कोस्ते में लगाया गया पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
350 पशुओं का किया गया उपचार
बालाघाट | 


 

 

 


   


     राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव, बालाघाट द्वारा दिनांक 30 नवंबर 2019 को ग्राम कोस्ते में निकरा परियोजना के तहत पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र लगातार कृषि एवं कृषि से संबंधित अन्य व्यवसायों जैसे पशुपालन आदि में लगातार किसानों को अपनी सेवाएं प्रदान करता रहा है। इसी कड़ी में ग्राम कोस्ते में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
     कार्यक्रम में गांव के समस्त किसानों के पशुओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से पशुओं की भूख बढ़ाने एवं दुध का उत्पादन बढ़ाने के विषय पर जानकारी और उसमें आने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारी कृषकों को प्रदान की गई। साथ ही शिविर में आये सभी कृषकों के पशुओं की बारीकी से जॉच करते हुए पशुओं में लगने वाले जुएं एवं पेट की क्रमि के निराकरण के लिए आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पशुओं में आने वाली अन्य बीमारियां जैसे- खुरपका, मुंहपका, गलघोटू, जहरी बुखार आदि के लक्षणों को पहचानने उनकी रोकथाम एवं उनके प्राथमिक उपचार के विषय में कृषकों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
     कार्यक्रम में आये कृषकों को पशुओं की भूख बढ़ाने एवं उनमें होने वाली पोषण तत्वों की कमी को दूर करने के लिए सप्लीमेंट्री फीड और मिनरल मिक्सचर ब्रिक्स के विक्रय भी प्रदान किये गये। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में आये किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख  डॉ. आर.एल. राऊत के द्वारा पशुओं की देख-रेख एवं उनके प्रबंधन से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई साथ ही समय-समय पर पशुओं में आने वाली समस्याओं एवं बीमारियों को पहचानने व उनकी रोकथाम के विषय में भी डॉ. राऊत द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। डॉ. राऊत द्वारा पशुओं को खिलाने के लिए हरे चारे जैसे बरसीम, नेपियर घास, मक्खन ग्रास आदि के विषय में उनके पोषक तत्वों और उनके उत्पादन की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
     कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय, बालाघाट से डॉ. अनिल गिरी भी उपस्थित रहें। डॉ. गिरी ने कृषकों के पशुओं की समस्याओं का बारीकी से अध्ययन करते हुए उनकी जांच कर कृषकों को आवश्यक दवाईयां वितरीत की साथ ही पशुओं की भूख बढ़ाने व उनमें होने वाले पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए सप्लीमेंट्री सीड भी प्रदान किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता श्री हेमंत राहंगडाले द्वारा किसानों को हरे चारे से 'हे' तथा 'साइलेज' तैयार करने की विधि के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
     कार्यक्रम में केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र अगासे ने भी बदलते मौसम के कारण पशुओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों एवं उनकी रोकथाम के विषय में कृषकों को जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच श्री मंगल खरे एवं केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. जाटव, एग्रोमेट आर्ब्जवर जितेन्द्र नगपुरे एवं कृषि महाविद्यालय, बालाघाट से आये रावे के समस्त छात्र उपस्थित रहें। आयोजित शिविर में गांव के लगभग 350 से अधिक पशुओं की जांच की गई इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन में कृषकों को दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सप्लीमेंट्री फीड कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रदान किया गया।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...