शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

क्यों आधा  खाली हो गया आदिवासी कन्या छात्रावास !! 


खण्डवा , संजय चौबे । जिले के ब्लाक मुख्यालय छैगांवमाखन में अजीबो - गरीब मामला सामने आया है । यहाँ नवीन सीनियर कन्या छात्रावास की 42 में से 23 छात्राएं अपने घर चली गई हैं । इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के घर चले जाने के पीछे मुख्य वजह  भूतों के डर को बताया जा रहा है । 
जिला मुख्यालय सटेछैगांवमाखन के एक आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं परेशान हैं उन्हें कथित तौर पर भूतों का डर सता रहा है । इस वजह से बड़ी संख्या में  छात्राएं अपने घर चली गई है । जो बची हुई हैं वे डर भागने के विभिन्न जतन कर रही है । उन्होंने अपने कमरे कुछ मोटिवेशनल पोस्टर भी लगा रखे हैं इसके अलावा वे गायत्री मंत्र का जाप भी कर रही है । पूरा मामला उस समय सामने आ गया जब एक छात्र की तबियत बिगड़ गई और वह असामान्य  व्यवहार करने लगी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । 
इस मामले में वार्डन दीप्ति जगताप ने बताया कि छात्रावास की 42 में से 23 छात्राएं घर जा चुकी हैं उन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं । उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य बी के मंडलोई ने बताया कि उन्हें वार्डन ने इस संबंध में कोई जानकारी नही दी । अब पता चलने पर जहाँ एक ओर छात्राओं से संपर्क कर उनकी काउंसलिग की जाएगी वही उन्हें वापस लाने के समुचित प्रयास भी किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि छात्राओं को समझाएंगे की भूत - प्रेत जैसी कोई चीज नही होती है यह केवल अंधविश्वास है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...