लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा मधुमेह जागरूकता एवं निशुल्क जाँच सप्ताह का हुआ समापन
बुरहानपुर- दौलतपुरा मुलभुत सेवा केंद्र शाहबाज़ार में आयोजित हुआ. जिस में दो सौ तीस महिला पुरुष कि जाँच की गई. ये सप्ताह 7-11-19 को निमाड़ हॉस्पिटल में शुरु किया गया था, लगातार अपना पॉलिक्लिनिक डाकवाड़ी एवं निमाड़ हॉस्पिटल में मधुमेह के सत्ताईस 27 नये मरीज़ो की खोज हुई. पुरे सप्ताह में 1370 तेरा सौ सत्तर लोगों ने निशुल्क मधुमेह जाँच करवाया.कैंप में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन डॉ आई एल मूंदडा, अध्यक्ष लायन डॉ एस एम तारिक़ कोषाध्यक्ष के डी पटेल, लायन डॉ राजेंद्र चपोरकर, लायन एन डी जोशी, लायन आज़म राही, लायन मनीष पटेल, लायन डॉ फ़ुरक़ान लायन आसिफ शेख, लायन श्रीमती मीना चौहान. वार्ड पार्षद इस्माइल अंसारी, डॉ कलीम अंसारी, डॉ एजाज़ अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर लायन डॉ मूंदडा जी ने मधुमेह से बचने एवं होने पर जारूक रहने की सलाह दी हैं. अध्यक्ष लायन डॉ तारिक़ ने सभी सहयोगियों का आभार माना.