माध्यमिक शाला धूलकोट में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की शपथ ग्रहण
बुरहानपुर- जिस संविधान ने हम सभी को शिक्षा का अधिकार दिया और हमारे हक़ ,अधिकार, सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया आओ हम सब मिलकर संविधान की शपथ लेते है कि हम संविधान की रक्षा करेंगे । संविधान दिवस पर
शासकीय माध्यमिक शाला धूलकोट में संविधान दिवस मनाया जाकर संविधान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर शाला के भागवत महाजन, जयपालसिंह बालकर,अशोक गणवीर,दिनेश दामोदर,आशा गाठे, राजेन्द्र धुंधले, एवं सुशीला ठाकुर सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे ।