माँ बेटी की हत्या का आरोपित धराया , हथियार व मोटरसाइकिल जप्त
खण्डवा , संजय चौबे । खेत मे माँ बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर किए गए डबल मर्डर का पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने खुलासा कर दिया , उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपित बेटे और साक्ष्य छुपाने के आरोपित उसके कथित तांत्रिक पिता को गिरफ्तार कर लिया है इतना ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और धारदार चाकू भी जप्त किया है वारदात शानिवार 16 नवम्बर 2019 की है जिसका खुलासा रविवार 17 नवम्बर 2019 को पुलिस ने कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह की लीडरशिप में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपित कर गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया एस पी ने बताया कि पंधाना थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर रोड बड़ी माता मंदिर के पास सुरेंद्र जैन के तुअर के खेत मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से अज्ञात महिला व बच्ची की हत्या कर दी गई इस सूचना पर पंधाना थाना में अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया वारदात स्थल का एस पी और एफ एस एल टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान टीम ने मौतिक साक्ष्य भी जुटाए ,पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी पर मृतिका सुनीता पति राकेश व उसकी पुत्री शिवानी के रूप में पहचान हुई मृतिका के पति राकेश से पूछताछ पर उसने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री शिवानी कुछ दिनों से बीमार थी जिसका इलाज झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक शेरसिंह उर्फ तेरसिंग निवासी भिलखेड़ी के घर जाकर करवा रहे थे वारदात वाले दिन भी मृतिका व उसकी बच्ची को इलाज के लिए तांत्रिक ने बुलाया था पुलिस ने शेरसिंह के पुत्र रमेश से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने पुलिस को बताया कि सुनीता मेरे घर से वापस जाते समय मुझे रास्ते मे मिली तो मैंने उसे घर छोड़ने का कह कर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया फिर रास्ते मे सुरेंद्र जैन के खेत मे ले जाने लगा तो सुनीता ने विरोध किया इस पर चाकू दिखा कर जबरन दुष्कर्म किया मृतिका ने रिपोर्ट करने का कहा तो रमेश ने उसके गले पर धारदार चाकू से वार कर दिए बच्ची के रोने पर उसका गला रेतकर हत्या कर दी पुलिस ने रमेश पिता शेरसिंह और शेरसिंह पिता रमलिया को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने शेरसिंह को साक्ष्य मिटाने व साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया है पुलिस ने मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल किया धारदार चाकू जप्त किया है ।