मांधाता विधान सभा क्षेत्र का हर हाल में होगा समुचित विकास : नारायण पटेल
खण्डवा , संजय चौबे । मान्धाता विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा इसके लिए सबको साथ लेकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क , पेयजल , किसानों , बेरोजगारों , मजदूरों की समस्याओं को लेकर संबंधित मंत्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी अवगत करा दिया गया गया है जल्द ही विभन्न समस्याओं का समाधान जमीन पर नजर आने लगेगा । यह बात जिले के मांधाता विधायक नारायण पटेल ने विशेष चर्चा में कही । श्री पटेल ने बताया कि उनकी विधानसभा प्रदेश में पावर हब के रूप में जानी जाती है । यहाँ सिंगाजी थर्मल पावर में कई कंपनियां काम कर रही हैं उनमें कार्यरत मजदूर कम मजदूरी ज्यादा काम की शिकायतें लेकर आ रहे हैं उनकी जायज समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत कराया जा रहा है । विधायक पटेल ने बताया कि थर्मल पावर प्लांट में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाए जाने की कवायदें चल रही है । उन्होंने कहा कि मजदूरों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति दिलाई जा रही है । इसी तरह स्वास्थ्य सेवाएं सभीको सुलभ हो इसके लिए भी समुचित प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ करने वाले नपेंगे फिर चाहे वे किसी भी स्तर के हो । हकदारों को उनका हक दिलाना कमलनाथ सरकार की प्राथमिकता है । उन्होंने बताया कि जल्द ही शासकीय महाविद्यालय मूंदी नए भवन में शुरू कराया जाएगा फिलहाल कुछ काम बाकी है जिसे पूरा करा लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में भी जल्द समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए जिले के प्रभारी और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट से चर्चा हो गई है उन्होंने भरोसा दिलाया है कि ओंकारेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक सुविधाए मुहैया कर दी जाएगी । खण्डवा से मूंदी सड़क पर भारी बारिश की वजह से हुए गड्ढों को भरने का काम भी शुरू हो रहा है इससे वाहन चालकों राहत मिलेगी । श्री पटेल ने मीडिया से भी क्षेत्र के समुचित विकास में सहयोग की अपील की ।