रविवार, 17 नवंबर 2019

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज, अपील किसी प्रकार का बैनर , पोस्टर, होर्डिंग्स, फ्लैक्स आदि ना लगाया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज, अपील किसी प्रकार का बैनर , पोस्टर, होर्डिंग्स, फ्लैक्स आदि ना लगाया


भोपाल- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  का आज जन्मदिन है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से अपील की थी कि वो जन्मदिन को सादगी से मनाने दें.
कहीं किसी प्रकार का बैनर , पोस्टर, होर्डिंग्स, फ्लैक्स आदि ना लगाया जाएं. प्रचार से दूर रहें. सीएम की अपील का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, फल वितरण जैसे सामाजिक कार्य कर रहे हैं.


सीएम कमलनाथ का आज जन्मदिन है. जन्मदिन से पहले सीएम ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने उसमें लिखा था कि 18 नवंबर को मेरे जन्मदिन पर लोग, संस्थाएं और कार्यकर्ता इस तरह के प्रचार से दूर रहें.उनकी बात का मान रखते हुए कार्यकर्ता आज विभिन्न सामाजिक कार्य कर रहे हैं. भोपाल में पार्टी मुख्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है. कमलनाथ सरकार के चार मंत्री छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.मंत्री पीसी शर्मा,सुखदेव पांसे , हर्ष यादव और ओमकार सिंह मरकाम छिंदवाड़ा में रहेंगे.


नेता प्रतिपक्ष ने दी बधाई-उससे पहले रविवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कमलनाथजी के दीघार्यु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...