मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में भाग्य आजमाएंगे खंडवा के चार खिलाड़ी
खंडवा, संजय चौबे ।संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तीसरी मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। टेनिस की यह रैंकिंग प्रतियोगिता 25 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के भाग लेकर अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए खंडवा के चार खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए खंडवा युवा टेनिस खिलाड़ी प्रत्यक्ष सोनी को अंडर—18 में दूसरी वरीयता दी गई है।
खेल युवा कल्याण विभाग के एनआईएस कोच अमीन अहमद ने बताया कि विभाग के खंडवा टेनिस सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे अंडर—18 में जहां प्रत्यक्ष सोनी को दूसरी सीड दी गई वहीं उन्हें पुरुष वर्ग में 12वीं वरीयता मिली है। प्रत्यक्ष अपनी सीड को बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे वहीं सीड में बेहतर स्थान पाने के लिए तनिष्क टोकसे, हर्ष यादव और देवराज गोले इस टूर्नामेंट में अपना भाग्य आजमाएंगे। वरिष्ठ टेनिस शेख रशीद ने बताया पात्रता दौर के मैच 23 और 24 नवंबर को खेले जाएंगे, वहीं मुख्य दौर के मुकाबले 25 से 30 नवंबर तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे इन खिलाड़ियों को कलेक्टर तन्वी सुंदरियाल, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ रोशन कुमार एवं जिला खेल अधिकारी जमील खान ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।