सोमवार, 4 नवंबर 2019

महाराणा सेना की तहसील नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

महाराणा सेना की तहसील नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन




खिरकिया - नगर के राजपूत सामाजिक भवन में रविवार को महाराणा सेना हरदा के पदस्थ एवं खिरकिया नगर के सामाजिक युवा के द्वारा सर्वसम्मति से महाराणा सेना की नवीन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाराणा सेना हरदा से पधारे जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत, संरक्षक नरेंद्र तोमर, संस्थापक राजेंद्र राणा, दीपेश एवं प्रमोद जरखड़िया उपस्थित हुए। सामाजिक बैठक का प्रारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। समस्त सामाजिक लोगों की सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए पदभार दिए गए। महाराणा सेना की तहसील नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज मौर्य, उपाध्यक्ष दीपक राजपूत सारंगपुर, सचिव रणवीर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष पीयूष खरबड़िया, मीडिया प्रभारी योगेंद्र राजपूत, के साथ नगर कार्यकारिणी के रूप में महाराणा सेना नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तोमर एवं उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह इरलाबत को बनाया गया। इसी के साथ सामाज के उपस्थित सभी लोगों ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही नगर एवं समाज मैं होने वाले प्रत्येक कार्य निष्ठा एवं कर्तव्य से करने साथ अन्य समस्याओं को सुलझाने का निश्चय किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...