शनिवार, 23 नवंबर 2019

महाविद्यालय, खेल परिसर, ट्रान्सपोर्ट नगर, मंडी, विज्ञान केन्द्र को भूमि आवंटन  

महाविद्यालय, खेल परिसर, ट्रान्सपोर्ट नगर, मंडी, विज्ञान केन्द्र को भूमि आवंटन


 


 

छिंदवाड़ा जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एकीकृत खेल परिसर, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, ट्रान्सपोर्ट नगर, आर्किड पार्क, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय, कृषि उपज मंडी और विज्ञान केन्द्र आदि के लिये भूमि आवंटित की गयी है। प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार उद्यानिकी महाविद्यालय को 43.408 हेक्टेयर, चिकित्सा महाविद्यालय 7 लाख वर्गफीट, खेल परिसर 8.093 हेक्टेयर, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट 8.047 हेक्टेयर, आर्किड पार्क 83.54 एकड़, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय 48.562 हेक्टेयर, कृषि उपज मंडी 4.047 हेक्टेयर और विज्ञान केन्द्र को 4.386 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है।


प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिये छ़िदवाड़ा नगर निगम को 0.627 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। श्रमिकों के लिये आईटीआई निर्माण के लिये 2 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है। पर्यटन गतिविधियों के लिये विभिन्न तहसीलों में डेढ़ हेक्टेयर से लेकर पाँच हेक्टेयर तक भूमि आवंटित की गई है।


119 गाँव की शासकीय भूमि आबादी घोषित


छिंदवाड़ाजिले की सभी तहसीलों की ऐसी शासकीय भूमि, जहाँ ग्रामवासी पिछले कई वर्ष से निवास कर रहे हैं, को आबादी घोषित कर दिया गया है। अभी तक यह कार्यवाही नहीं होने से रहवासियों को आवास का पट्टा प्राप्त नहीं हो रहा था। प्रदेश की नई सरकार ने विशेष अभियान संचालित कर 119 गाँव की कुल 133.150 हेक्टेयर भूमि को आबादी घोषित किया है। इससे 9 हजार 544 परिवार आवास योजना में पट्टा प्राप्त करने के हकदार हो गए हैं। इन सभी परिवारों को पट्टा दे दिया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...