महत्वपूर्ण सूचना -विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खाते से आधार आधार नम्बर लिंक किए जाए
बुरहानपुर - प्रमुख सचिव म.प्र.शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्त/जन कल्याण विभाग वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित/बहुविकलांग को आर्थिक सहायता अनुदान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर उनके बैंक/पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक किया जाना है। हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बचत खातों से लिंक किये जाने से वास्ताविक हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा।
इस हेतु समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जिला बुरहानपुर द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार नम्बर बचत खाता नम्बर से लिंक कराकर अथवा संबंधित निकाय में उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य पूर्ण करवा ले।