मंगलवार, 19 नवंबर 2019

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास : सिलावट 

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास : सिलावट


खण्डवा , संजय चौबे । - पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर मंगलवार को जिले के ग्राम जावर में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ साथ विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेकों निर्णय लिये गए। वर्तमान प्रदेश सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला बाई, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग, श्री कुंदन मालवीय, श्री अशोक पटेल, श्रीमती छाया मौरे भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को ग्रामीण महिलाओं ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने 3 दिवस में गांव की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वृद्ध महिलाओं व महिला जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को कमजोर न समझे। प्रदेश सरकार दलित , शोषित व पीडि़त गरीब किसान व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। किसानों के कर्ज माफी के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वचन पत्र के अनुसार एक-एक वचन का पालन सुनिश्चित कर रही है, जिससे प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को अनेकों तरह की सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित , विकलांग व वृद्धजनों को पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर लगभग दुगुनी कर दी गई है, अब कन्या के विवाह पर 51 हजार रू. की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को पहले 18 हजार रू. जमा करने पड़ते थे, अब मात्र 7 हजार रू. में अस्थाई कनेक्शन मिल जाता है। इसी तरह बिजली के बिल की राशि भी लगभग आधी कर दी गई है, इससे गरीब उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि गरीबों को निःशुल्क उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता संबंधी शपथ ग्रहण की। विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1984 में जिले में इंदिरा सागर बांध का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था, जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इंदिरा सागर बांध के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा विद्युत उत्पादन के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चों को, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तथा 18 वर्ष से कम आयु में बेटियों का विवाह न करे। श्री कुंदन मालवीय ने इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का हरसंभव निराकरण कर राहत दें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह घनघोरिया ने बताया कि जावर में महिला स्वसहायता समूह सक्रिय है जो कि जैविक कीटनाशक उत्पादन कर रहे है तथा पोषण वाटिका संचालित भी कर रहे है। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक श्रीमती हेमलता सोलंकी ने पेंशन योजनाओं के साथ साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने निःशुल्क उपचार सुविधा के लिए निरामयम मध्यप्रदेश योजना के बारे में विस्तार से बताया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...