मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी की चली रस्साकशी
खिरकिया।भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव की रायशुमारी प्रक्रिया में प्रमुखता से 7 नाम सामने आए , जिसमें संतोष कलम दामोदरपुरा हंसराज बिश्नोई खमलाय गोलू राजपूत लोध्याखेड़ी विजेंद्र गौर छीपाबड़ विजय राजपूत पिपलिया भारत बृजेश राजवैध जटपुरा एवं बबलू पवार छीपाबड इन नामों पर बूथ समिति के अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यों ने अपनी अपनी राय चुनाव अधिकारी उपेंद्र गद्रे के समक्ष रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनेगी उसे ही मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा जाएगा जिसे हमें सहर्ष स्वीकार करना चाहिए कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष पूनम चंद गुप्ता गंगा विशन मुनीम मंडी उपाध्यक्ष शैतान सिंह जी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवनारायण साद पत्रकार सुनील जैन मंडल अध्यक्ष शंकर खरवड़िया जिला कोषाध्यक्ष जयंत नागडा सहित
कार्यक्रम में लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुधीर सोनी मंडल महामंत्री ने किया।