मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा गोपाल पुरस्कार वितरण
भोपाल- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता पशुपालकों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार में 50 हजार रूपये, द्वितीय में 25 हजार एवं तृतीय पुरस्कार में 15 हजार रूपये राशि प्रदान की।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों तथा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में कृषि के साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।