मंत्री डॉ. चौधरी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पन्ना जिले की देवेन्द्र नगर तहसील के शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिये कमरों की कमी से अवगत कराये जाने पर डॉ. चौधरी ने स्कूल में 6 अतिरिक्त कमरों के निर्माण की तत्काल स्वीकृति दी। उन्होंने स्कूल के शौचालय में सुधार कराने के निर्देश भी दिये। मंत्री डॉ. चौधरी ने स्कूल की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा छात्राओं से पढ़ाई और शाला के संबंध में चर्चा की।