शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मंत्री डॉ. साधौ द्वारा पहली शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण

मंत्री डॉ. साधौ द्वारा पहली शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण


 


 

भोपाल-  चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज ग्वालियर में प्रदेश की पहलीशासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। प्रयोगशाला(डीटीएल)में संसाधनों एवं स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।


प्रदेश की इस प्रयोगशाला में सभी आवश्यक यंत्र एवं उपकरण जैसे यू.बी., स्पेक्ट्रो फोटोमीटर, रिफरेक्ट्रो मीटर, मॉइश्चर बैंलेंस, सेमी-माइक्रोबैलेंस, पी.एच.मीटर, मफल फर्नेस, डिस्इंटीग्रेशन टेस्ट एप्रेटस, टी.एल.सी, एच.पी.टी.एल.सी.,वाटर वाथ, सोस्कलेट एप्रेटस, आदि उपलब्ध हैं। यहाँ ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एवं 1945 के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों के प्रोटोकाल के अन्तर्गत आने वाले औषधि परीक्षण किए जा सकेगें।


प्रयोगशाला में आयुर्वेद की एकल एवं मिश्रित औषधि चूर्ण, क्वाथ, वटी, रस, भस्म, पिष्टी, लेप आदि का परीक्षण एवं विश्लेषण भारत सरकार द्वारा निर्धारित औषधि मानक के आधार पर किया जाएगा। औषधि परीक्षण द्वारा आयुर्वेदिक कच्ची औषधि एवं निर्मित औषधि की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे जनता को उच्च कोटी की गुणवत्तायुक्त औषधि प्राप्त हो सकेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...