मंत्री श्री अकील आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील 20 नवम्बर को सुबह औबेदुल्लागंज में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री अकील इसके बाद ग्राम ग्वाड़िया ग्राम पंचायत महुकला (बुधनी), ग्राम पीलीकरार और ग्राम बायां में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल लौटेंगे।