मंत्री श्री सचिन यादव को खाद-बीज व्यवसायी संगठनों ने दी बधाई
भोपाल- किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव को इन्दौर के खाद, बीज तथा कीटनाशी व्यवसाय से संबंधित व्यवसायी संगठनों ने सघन जाँच अभियान के सफल संचालन के लिये बधाई दी है। इन्दौर के सीड एसोसिएशन ऑफ एम.पी., इन्दौर जिला उर्वरक संघ, पेस्टीसाइट्स मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन, म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने पत्र के माध्यम से मंत्री श्री यादव की इस पहल का समर्थन किया है। व्यवसायी संगठनों ने इसे किसानों के लिये हितकारी बताया है। संगठनों ने आशा व्यक्त की है कि इससे किसानों का हित होने के साथ ही अवैध एवं अमानक खाद, बीज, कीटनाशी व्यवसायियों का खात्मा होगा।