मंत्री श्री शर्मा और श्री बच्चन ने इज्तिमा स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भोपाल- जनसम्पर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने आज इज्तिमा स्थल पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह भी साथ रहे। मंत्रीद्वय ने इज्तिमा में अलग-अलग राज्यों और अन्य देशों से आई जमातों से मुलाकात कर इज्तिमा स्थल पर की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री शर्मा ने इज्तिमा में आई जमातों की खाना, पानी, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिये। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री सिंह, मंत्री श्री शर्मा और श्री बाला बच्चन ने इस मौके पर मौज़ूद मीडिया प्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं पर चर्चा की l इज्तिमा आयोजन समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी भ्रमण में साथ थे।