शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे जिला चिकित्सालय में सेवाऐं प्रतिमाह प्रथम एवं चतुर्थ बुधवार को करेंगे उपचार

















  •  




























मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे जिला चिकित्सालय में सेवाऐं
प्रतिमाह प्रथम एवं चतुर्थ बुधवार को करेंगे उपचार
मण्डला | 


 

 

 


         मेडिकल कॉलेज जबलपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार मेडिकल कॉलेज जबलपुर में पदस्थ टीम के द्वारा मंडला जिले में प्रत्येक माह भ्रमण किया जाकर मरीजों का इलाज किया जाना है। मंडला जिला अस्पताल में प्रतिमाह चतुर्थ बुधवार ईएनटी, अस्थि रोग, स्त्री रोग सर्जरी, नेत्र रोग, कम्यूनिटी मेडिसिन एवं प्रतिमाह प्रथम बुधवार, मेडिसन स्किन, शिशु रोग, मानसिक रोग, पल्मोनरी मेडिसिन तथा कम्यूनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं देंगे।
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनसमुदाय से अपील की है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मंे निवासरत मरीज जो मेडिकल कॉलेज अपने इलाज के लिए जाते हैं उनका इन दिवसों पर मंडला में ही इलाज हो सकेगा। यदि उच्च स्तर की चिकित्सा या शल्यक्रिया आवश्यक हो जो जिला अस्पताल में संभव नहीं है ऐसे प्रकरणों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर किया जाएगा। जो मरीज रिफर होंगे उनका आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्सालय में ही बनाया जाएगा। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिले में मिलने वाली इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।  







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...