मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न |
- |
सतना | |
सघन मिशन इन्द्रधनुष 0.2 कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू के सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में टीकाकरण अधिकारी डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण जिले में 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा। अभियान के तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चोें को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को 11 प्रकार के टीके लगाए जाते हैं। इन टीकों के लग जाने से बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं सहभागिता निभाने का आग्रह किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चों का मानसिक विकास 2 वर्ष की आयु तक तीव्र गति से होता है। इस आयु के बच्चों को स्वस्थ्य रखने हेतु पोषण आहार एवं समय-समय पर लगने वाले टीके लगवाएं जाए जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहे। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका रहती है। अभियान में मीडिया कर्मियों का सहयोग आपेक्षित है। क्योंकि प्रचार-प्रसार से लोगों में जन-जागृति आती है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस0बी0 सिंह, श्री अरूणेश तिवारी सहित विभागीय अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे। |
शनिवार, 30 नवंबर 2019
मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...