गुना | |
कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि ''''''''आप सभी को विदित ही है कि जिले को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए इन दिनों मिशन 10 अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारा जिला प्रदेश भर में 38वे नंबर से उठकर प्रथम 10 साफ जिलों में शामिल हो सके''''''''। उन्होंने कहा है कि- ''''''''इसके लिए विगत एक माह से जिला प्रशासन, नगरपालिका और आम लोगों के सहयोग से सफाई के लिए विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसकी शुरुआती परिणाम भी हमें बेहतर देखने को मिले हैं। एक माह पूर्व तक नगरपालिका का यही अमला और संसाधन जहां प्रतिदिन 40-45 टन कचरा एकत्रित कर के ट्रेन्चिंग ग्राउंड भेजता था। वहीं अब एक माह के प्रयासों के बाद वही अमला और वही संसाधन प्रतिदिन लगभग 125 टन कचरा शहर से निकलकर ट्रेन्चिंग ग्राउंड तक भेज रहा है। यह भी नगरपालिका के प्रयासों एवं जनसहयोग से ही संभव हो सका है''''''''। उन्होंने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि- ''''''''आप सब जानते ही हैं कि अपने संस्थानों, घरों के बाहर किया हुआ अतिक्रमण भी सफाई में एक बहुत बड़ा बाधक है। अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी चलाई जा रही है। एक तरफ जहां इस मुहिम को आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जब तक आमजन इस मुहिम में सहयोग नहीं करेंगे तब तक हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना अधूरा ही रहेगा''''''''। उन्होंने नागरिकों को संबोधित इस अपील के माध्यम से यह आग्रह किया है कि- ''''''''जिन दुकानदारों ने अभी तक अपने संस्थानों के बाहर का अतिक्रमण नहीं हटाया है, वे 02 दिवस के भीतर अपने अतिक्रमण को स्वयं से हटा लें एवं आसपास जमा गंदगी भी आपसी सहयोग से साफ कर शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने सहयोगी भूमिका का निर्वहन करें''''' |
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
मिशन-10 कलेक्टर द्वारा नागरिकों से स्वच्छता एवं अतिक्रमण हटाने चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...