मंगलवार, 26 नवंबर 2019

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल संचालन में अपनी भूमिका व जिम्मेदारियों का निर्वहन करें - कमिश्नर डॉ. भार्गव

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल संचालन में अपनी भूमिका व जिम्मेदारियों का निर्वहन करें - कमिश्नर डॉ. भार्गव
-
रीवा 


 

 

 


    रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मिशन इन्द्रधनुष  अभियान के सफल संचालन में संबंधितों से अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारियों के निर्वहन की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 43 चिन्हित जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष-दो अन्तर्गत 2 दिसंबर, 6 जनवरी, 3 फरवरी व 2 मार्च 2020 के क्रमश: 7 कार्य दिवसों (रविवार व अवकाश दिवस को छोड़कर) में टीकाकरण किया जायेगा।
    कमिश्नर ने अभियान अन्तर्गत टीकाकरण से छूटे 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर पूर्ण टीकाकरण करने के शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम में पूर्ण तत्परता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की महत्ता हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिये सामुदायिक बैठकों का आयोजन कर प्रतिरोधी परिवार क्षेत्रों के लिये संचार रणनीतियों में सक्रिय सहभागिता निभायें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से लाभार्थियों को गतिमान कर जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में समन्वय करने तथा सत्र स्थलों में उत्साही माहौल का निर्माण करने सहित ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की बैठकें व ग्राम सभा में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये हैं।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...