शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वधान में संपन्न हुआ 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह।      

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वधान में संपन्न हुआ 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह।    


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के तत्वधान में वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत के अध्यक्षीय कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह हाजी रियाज़ अंसारी लाल टोपी, हाजी आरिफ़ अलीग की सरपरस्ती में मोमिन जमाअत खाना बुरहानपुर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने की । इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 31 जोड़ों ग्रामीण क्षेत्र के 9 जोड़ों का इस तरह कुल 40 जोड़ों का निकाह इस्लामी रीति-रिवाज अनुसार संपन्न हुआ ।



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर अनिल भोसले, निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, युथ आईकान हर्षित सिंह ठाकुर, जलगांव के  अब्दुल करीम सालार, पावरलूम फैडरेशन  बुरहानपुर के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, पावरलूम फैडरेशन बुरहानपुर के उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी नाज़, लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष डाक्टर एस एम तारिक़,एडिशनल एसपी श्री महेंद्र तारनेकर, एसडीएम काशीराम बडोले, निगम के सहायक आयुक्त एवं उपायुक्त श्री पाटीदार एवं श्री सिटोले आदि ने शिरकत की, जबकि हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट, हाजी मुजफ़्फ़र आलम, पार्षद अहमद अंसारी, हाजी अल्ताफ ज़िया, हाजी इब्राहिम पापा सेठ, ज़हीर रसूल बक्ष सेक्रेटरी, डाक्टर मुमताज अंसारी, मौलाना अहमद अशरफ, मौलाना कलीम अशरफ,क़ारी अब्दुल रशीद, मुफ़्ती अंसार अहमद ने मंचासीन होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया । कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व मौलाना कलीम अशरफ अशरफ़ी, मुफ़्ती अंसार अहमद क़ासमी और क़ारी अब्दुल रशीद ने 40 जोड़ो का निकाह इस्लामी रीति रिवाज अनुसार संपन्न कराया । खुतबा -ए- निकाह मौलाना कलीम अशरफ अशरफ़ी ने प्रस्तुत किया और मौलाना अहमद अशरफ ने दुल्हा दुल्हन सहित भारत की खुशहाली के लिए दुआ मांगी । अतिथिगण का स्वागत अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अलीग, सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट, अनवर चौधरी, आरिफ अंसारी अलमारी वाला , आरिफ संजरी, कार्यालय प्रमुख फारुक़ अंसारी, मोहम्मद फारुक़  हबीबी, हाजी अनीस अंसारी, रियाज़ुलहक  अब्दुल हक़ और मास्टर अकरम ज़िया  ने किया । समाज अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने स्वागत भाषण देते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों एवं समाज को विभिन्न  योजनाओं में मिली सहायताओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर, समाज उपाध्यक्ष आरिफ़ अंसारी अलीग, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, अब्दुल करीम सालार जलगांव, फैडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल और मुफ्ती अंसार अहमद क़ासमी ने संबोधित किया क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में पधारे ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की ओर से उपलब्ध कराने की घोषणा की । महापौर अनिल भोसले ने जमाअत खाना प्रांगण में नगर निगम की तरफ से ब्लॉक लगाने की घोषणा की । ज्ञानेश्वर पाटिल की ओर से दुल्हनों को उपहार के साथ सभी आगंतुक अतिथियों ने वर वधु को अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा । कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन इक़बाल अंसारी आईना ने किया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...